पटाखों की दुकान में लगी आग से हुए जबरदस्त धमाके- दमकल की कई गाड़ियां..

मुंबई। पिंपरी चिंचवड़ इलाके में गजानन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की इमारत के नीचे स्थित पटाखों की दुकान में भयंकर आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, आग इतनी तेजी के साथ फैली कि पटाखों में एक के बाद एक जोरदार धमाके होने लगे। दमकल विभाग की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड के कालेवाडी इलाके में तापकीर चौक स्थित गजानन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की इमारत के नीचे स्थित पटाखों की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार करने वाली यह आग इतनी तेजी के साथ फैली कि पटाखों के एक के बाद एक जोरदार धमाके होने लगे। जिससे आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई और वह अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी तीन फायर टेंडर साथ लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयासों में तुरंत जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस तमाशबीन लोगों को आग से दूर रखने में लगी रही। आग लगने की इस घटना में अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।


