दो सांडों की लड़ाई से बाजार में भगदड़- दुकानों को नुकसान....

उन्नाव। सड़क पर विचरण करते हुए घूम रहे दो सांडों की आपस की जोर आजमाइश से बाजार में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। सड़क पर अचानक सामने आए सांडों की जबरदस्त लड़ाई से दुकानों के बाहर रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा है। कई गाड़ियां भी सांडों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो दो सांडों की लड़ाई के वीडियो के अंतर्गत उन्नाव के पुरवा नगर पंचायत के वजीरगंज मोहल्ले में घूम रहे दो आवारा सांडों की आपस में वर्चस्व की भिड़ंत हो गई। सड़क पर अचानक आमने-सामने आए सांडों ने एक दूसरे के साथ भिड़ंत करते हुए आपस में लड़ना शुरू कर दिया।
दो सांडों की जबरदस्त लड़ाई से बाजार में मौजूद भीड़ में भगदड़ मच गई। इस दौरान दुकानों के बाहर रखा सामान सांडों की चपेट में आ गया। कई गाड़ियां भी सांडों की भिड़ंत की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है।
तकरीबन 10 मिनट तक आपस में भिडंत करते रहे दोनों सांडों को स्थानीय लोगों ने लाठी डंडों की सहायता से अलग करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
बाद में कुछ युवाओं ने मिलकर सांडों को अलग किया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी।











