धमाकों के बीच घर में भयंकर आग- पड़ोसियों ने भागकर बचाई जान- 2 लोगों..

धमाकों के बीच घर में भयंकर आग- पड़ोसियों ने भागकर बचाई जान- 2 लोगों..

नई दिल्ली। घर के भीतर लगी आग के दौरान लगातार होते रहे धमाकों से और अधिक भयानक रूप धरती आग के घर की तरफ बढ़ने पर पड़ोसियों ने छत पर भाग कर अपनी जान बचाई। आग लगने के इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए दो व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने छह लोगों की जान बचा ली है। पड़ोसियों के मुताबिक घर के भीतर पावर बैंक बनाने की फैक्ट्री लगी थी।

राजधानी दिल्ली के जगतपुरी इलाके के ओल्ड गोविंदपुरा स्थित मकान के भीतर मंगलवार की देर रात भयंकर आग लग गई।


शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया है कि मंगलवार की देर रात फायर ब्रिगेड को जगतपुरी इलाके के ओल्ड गोविंदपुरा स्थित मकान में आग लगने की जानकारी मिली थी।

आग बुझाने की गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घर के भीतर फंसे 10 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत घर से बाहर निकाला, इनमें चार लोग घायल थे, सभी को डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिनकी पहचान 28 साल के तनवीर और नुसरत के रूप में हुई है। घायलों में 18 साल के आसिफ के अलावा एक अन्य फजल शामिल है, दोनों का इलाज चल रहा है।

पड़ोसियों के मुताबिक घर के भीतर पावर बैंक बनाने का काम होता था। एक युवक ने बताया है कि जिस समय घर के भीतर आग लगी वह अपने घर में बैठा हुआ था, इसी दौरान अचानक से कुछ फटने की आवाज़ें आने लगी। आंधी तूफान आने की बात सोच कर जैसे ही उसने अपने मकान का दरवाजा खोला वैसे ही पड़ोसी के घर में लगी आग से उठ रही लपटे उसके घर की तरफ भागी, जिसके चलते परिजनों ने मकान की छत पर भाग कर अपनी जान बचाई है।

फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद घर में लगी आग पर काबू पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top