तीन मंजिला मकान में लगी भयंकर आग- एक ही परिवार के 11 लोग..

कानपुर। तीन मंजिला इमारत में आग लग जाने से परिवार के 11 लोग सेकंड फ्लोर पर फंस गए। तकरीबन 1 घंटे तक आग के बीच फंसे रहे लोगों को फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला।
बृहस्पतिवार को कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरा कब्रिस्तान इलाके में स्थित तीन मंजिला इमारत के प्लास्टिक पॉलिथीन के गोदाम में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया। बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर रहने वाला परिवार आग में फंस गया।

घटना की जानकारी दिए जाने के बाद आग बुझाने की 6 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे 35 से ज्यादा फायर कर्मियों ने तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद सेकंड फ्लोर पर आग में फंसे एक ही परिवार के 11 लोगों को सीढी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला।
तकरीबन ढाई घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। पुलिस ने आंशिक रूप से झुलसे दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि मकान के चारों तरफ कबाड़ का काम होने की वजह से आग तेजी के साथ भड़क गई थी।