अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौके पर हुई मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौके पर हुई मौत

अलवर, राजस्थान में अलवर जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में बेलाका दिवाकरी के पास गुरुवार रात एक वाहन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि रामगढ़ के मैवखेड़ा गांव का हरिराम जाट (45) गुरुवार को मोटर साइकिल से अलवर जाने के लिए घर से निकले थे। देर रात करीब 10 बजे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि हरिराम को पहले सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर जयपुर भेजा गया, लेकिन जयपुर पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top