सड़क किनारे खड़ी बाइक में डंपर ने मारी टक्कर- बात कर रहे युवक की मौत

हरदोई। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रहे डंपर ने बेकाबू होकर सड़क किनारे फोन कॉल पर बात कर रहे युवक की बाइक में टक्कर मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस हादसे में घायल हुई युवक की मां और बहन को गंभीर अवस्था के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को माधवगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर सुमेरगंज का रहने वाला अंकित सैनी अपनी मां कुंती और बहन रेनू के साथ बाइक पर सवार होकर माधवगंज से सुमेरगंज लौट रहा था।
रास्ते में मोबाइल पर फोन कॉल आने पर अंकित ने अपनी बाइक सड़क किनारे रोकी और मोबाइल पर बात करने लगा। इसी दौरान पीछे से तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर में बाइक डंपर के अगले हिस्से में बुरी तरह से फंस गई और डंपर की चपेट में आए अंकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा देखकर मौके पर दौड़ धूप करते हुए पहुंचे लोगों ने घटना की पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा इस हादसे में घायल हुई अंकित की मां और बहन को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
डीएम को बुलाने की डिमांड कर रहे लोग युवक के शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है