डंपर ने 17 गाड़ियों को मारी टक्कर- खून से सड़क हुई लाल-11 की मौत

डंपर ने 17 गाड़ियों को मारी टक्कर- खून से सड़क हुई लाल-11 की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। सड़क पर तेज रफ्तार के साथ दौड़ रहे डंपर ने बेकाबू होने के बाद 17 गाड़ियों को एक के बाद एक टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। कई मृतकों के अंग शरीर से अलग होने पर सड़क भी खून से लाल हो गई है, मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ने की आशंका है।

सोमवार की दोपहर राजधानी जयपुर में हरमाड़ा लोहा मंडी इलाके में हुए हादसे के अंतर्गत लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से डंपर रोड नंबर 14 से होता हुआ हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था।


बताया जा रहा है कि इसी दौरान डंपर के ब्रेक फेल हो गए, जिसके चलते बेकाबू हुआ ट्रक 300 मीटर दूर तक लोगों को टक्कर मारता हुआ चला गया। इस दौरान ट्रक ने तकरीबन 17 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

डंपर को सड़क पर बेकाबू होते दौड़ते देख लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई और वह अपनी जान बचाने को सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगे।


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने किसी तरह खूनी बने डंपर को रुकवाया। हादसे में 11 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। घायल हुए 10 से भी ज्यादा व्यक्तियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जिनमें तीन लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।


पुलिस ने फिलहाल यातायात को परिवर्तित करते हुए मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। पुलिस ने मृतको के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं। हादसा इतना भयंकर था कि मरने वाले कई लोगों के अंग शरीर से अलग हो गए थे, किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ। हालात ऐसे हुए कि सड़क भी इंसानी खून से लाल हो गई।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top