जगन्नाथ मंदिर में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी- ताम्र पत्तों पर लिखी इबारत..

पुरी। जग प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर के ऐतिहासिक दस्तावेजों को संरक्षित करने के उद्देश्य से मंदिर प्रशासन की ओर से डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की जाएगी।
शनिवार को उड़ीसा के पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक श्री जगन्नाथ मंदिर के ऐतिहासिक दस्तावेजों को संरक्षित करने के उद्देश्य से मंदिर प्रशासन की ओर से एक डिजिटल लाइब्रेरी तैयार कराई जाएगी।
इस डिजिटल लाइब्रेरी में ताम्र पत्तों पर लिखी गई दुर्लभ पांडुलिपियों के अलावा 12वीं सदी के मंदिर की परंपरागत कृतियों का डाटा और मंदिर का पवित्र पंचांग मदला पंजी संरक्षित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में निकाली जाने वाली वार्षिक ऐतिहासिक धार्मिक रथ यात्रा में हर साल भारत के अलावा कई अन्य देशों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं।
हिंदू समुदाय के लोगों में श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रति गहरी आस्था है।