एंबुलेंस में रखा सिलेंडर गर्भवती पर गिरा-डिलीवरी कराते ही बच्चों की मौत

एंबुलेंस में रखा सिलेंडर गर्भवती पर गिरा-डिलीवरी कराते ही बच्चों की मौत

औरैया। गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान लगे झटके में एंबुलेंस में रखा सिलेंडर गर्भवती महिला के पेट पर गिर गया, जिससे महिला के गर्भ में पल रहे बच्चों की मौत हो गई है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जनपद के कुकुरदी खुर्द गांव में रहने वाली गर्भवती महिला रजनी बाई यादव अपने परिवार के साथ एंबुलेंस में सवार होकर प्रसव पीड़ा के तहत अस्पताल जा रही थी। जैसे ही एंबुलेंस जनेतपुर पहुंची तो उसी समय सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस में सामने से टक्कर मार दी, हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

इस दौरान लगे झटके की वजह से एंबुलेंस में रखा सिलेंडर गर्भवती महिला के पेट पर गिर गया। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई एंबुलेंस में महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा कराई गई डिलीवरी में महिला को मृत बच्चा पैदा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा कायम का कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top