पूर्व मंत्री की गाड़ी में ओवरटेक करते कंटेनर ने मारी टक्कर-खुद गाड़ी..

तमकुही राज। खुद ही गाड़ी ड्राइव करते हुए गोरखपुर से वापस लौट रहे पूर्व मंत्री की कार में तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी का पिछला गेट क्षतिग्रस्त हो गया। पूर्व मंत्री और उनके साथ कार में सवार एक और अन्य व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए गए हैं।
मंगलवार को दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे डॉक्टर पीके रॉय एक अन्य व्यक्ति के साथ गोरखपुर से गाड़ी में सवार होकर अपने क्षेत्र तमकुही राज लौट रहे थे। नेशनल हाईवे-28 पर सुकरौली के पास पहुंचते ही पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर में ओवरटेक करते समय उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे पूर्व मंत्री की कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

हालांकि डॉक्टर राय और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए गए हैं। यह हादसा होने के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा है।
पूर्व मंत्री के साथ हादसा होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व मंत्री की कुशलक्षेम पूछने के बाद मामला दर्ज कर हादसा करके फरार हुए कंटेनर और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि छठ महापर्व की वजह से पूर्व मंत्री का ड्राइवर छुट्टी पर था, जिसके चलते डॉक्टर राय खुद गाड़ी ड्राइव कर अपने गंतव्य पर जा रहे थे।


