गुरुग्राम जा रहे कंटेनर में लगी आग- बुझाने के चक्कर में लपटों में....

एटा। हाईवे पर कगरोल गांव के पास हुए बड़े हादसे में सड़क पर जा रहे कंटेनर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों में बुरी तरह से घिरा कंटेनर जलकर राख हो गया। आग बुझाने के चक्कर में गंभीर रूप से झुलसे ड्राइवर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया है।
रविवार को जनपद एटा के मलावन थाना क्षेत्र के हाईवे से होता हुआ कंटेनर पटना से चलकर गुरुग्राम की तरफ जा रहा था। कगरोल गांव के पास पहुंचते ही अचानक कंटेनर के पिछले हिस्से से धुआं और लपटें उठने लगी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और उसमें लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते कंटेनर में लगी आग की लपटों ने गाड़ी के साथ-साथ ड्राइवर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों की चपेट में आने से ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गया।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों एवं पुलिस ने कंटेनर में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किया।
इस दौरान पुलिस ने यातायात को नियंत्रण में किया और फायर कर्मी कंटेनर में लगी आग पर पानी बरसाने लगे, तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने झुलसे ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।


