बाइक चलाकर हॉस्पिटल पहुंचे कांस्टेबल की दवा लेने के बाद गई जान

बाइक चलाकर हॉस्पिटल पहुंचे कांस्टेबल की दवा लेने के बाद गई जान

लखनऊ। सीने में महसूस हुए तेज दर्द के बाद बाइक चलाकर खुद ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे कांस्टेबल ने दवाइयां ली। लेकिन 10 मिनट बाद ही सिपाही की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को 38 साल के सिपाही दीपक को सवेरे के समय सीने में तेज दर्द महसूस हुआ था। रहीमाबाद थाने की डायल 112 पर तैनात दीपक को लगा की गैस की वजह से यह दर्द हो गया होगा।

इस पर वह खुद ही बाइक पर सवार होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाई लेने के लिए पहुंच गए। डॉक्टर चंद्रप्रभा ने कांस्टेबल का इलाज किया। लेकिन दवाइयां लेने के तकरीबन 10 मिनट बाद ही कांस्टेबल की मौत हो गई।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की बाबत परिवार को भी अधिकारियों द्वारा सूचना दे दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top