आधीरात के बाद भी खुली दुकान बंद कराने पर सिपाही पर हमला- उठाकर..

आधीरात के बाद भी खुली दुकान बंद कराने पर सिपाही पर हमला- उठाकर..

पीलीभीत। आधी रात के बाद तक भी दुकान के खुली रहने पर आपत्ति जताए जाने पर पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और पिटाई करने के साथ कांस्टेबल को उठाकर पटक दिया। अगले दिन ध्यान भटकने को महिला ने हमले का शिकार हुए पुलिसकर्मी पर आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायत की। जांच में महिला के आरोप पूरी तरह से झूठ पाये गए हैं।

पीलीभीत जनपद के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात सिपाही के साथ उस समय मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया गया, जब पेट्रोलिंग कर रहे कांस्टेबल महावीर आधी रात के बाद तकरीबन 1:00 बजे कस्बे के ढका मोहल्ले में पहुंचे थे।

वहां पर आधी रात के बाद भी दुकान खुली रहने पर जब सिपाही ने आपत्ति जताई तो इकट्ठा हुए कुछ लोगों ने सिपाही पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने पहले तो सिपाही के साथ बद्लूकी की और फिर उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद कांस्टेबल की लात घूसों से कुटाई की गई।

आरोप है कि इस दौरान कांस्टेबल का दूसरा साथी सिपाही मूकदर्शक बनकर इस सारे मामले को देखता रहा। रविवार को सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

मामले में विशेष बात यह रही है कि महमूदन बेगम नाम की महिला ने अन्य महिलाओं के साथ एसपी से मुलाकात कर उल्टे सिपाही पर आरोप लगाते हुए कहा कि नशे में घर में घुसे सिपाही ने खिचड़ी के बर्तन को फेंक दिया और तीन लोगों को उठाकर झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी।

कोतवाल सत्येंद्र कुमार के मुताबिक प्राथमिक जांच में महिला की शिकायत झूठा होना पाई गई है, उन्होंने कहा है कि यह मारपीट की घटना से ध्यान भटकने की कोशिश हो सकती है।

मारपीट का शिकार हुए सिपाही महावीर का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top