तार जोड़ रहे हलवाई को लगा जोरदार करंट- टीन शेड पर ही चली गई जान

मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में हुए हादसे में अपनी दुकान के बिजली के तार को जोड़ रहे मिठाई विक्रेता को जोर का झटका लगा। बिजली के करंट की चपेट पेट में आए हलवाई की झुलसकर मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
बृहस्पतिवार को जनपद के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के कांधला रोड पर मिठाई की दुकान करने वाला 40 वर्षीय आदेश कश्यप ऊपर से होकर गुजर रहे दुकान के बिजली के तार को जोड़ने के लिए लोहे के टीन शेड पर चढ़ा था।
बगैर कुशल इलेक्ट्रीशियन की मदद के खुद बिजली के तार को जोड़ने का प्रयास कर रहे आदेश को इस दौरान जोर का करंट लगा, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। नीचे टीन शेड के जमीन से संपर्क होने की वजह से करंट ने और अधिक घातक काम किया। जिसके चलते आदेश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन तुरंत स्थानीय लोगों की सहायता से उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।