सब्जी बेचने के बहाने घरों में सेंध लगाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

नैनीताल, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर दो चोरियों का खुलासा किया है। आरोपी छाता लेकर और बिना चप्पल के चोरी की घटना को अंजाम देता था।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के अनुसार विगत चार अगस्त को न्यू बजेठी निवासी लाल सिंह बोनाल के घर में चोरों ने सेंध लगा कर 60000 रुपये की नकदी चोरी कर ली थी।
पीड़ित की ओर से एक तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि वह घटना के दिन परिवार सहित दिल्ली उपचार के लिये गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच के लिये थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया।

पुलिस टीम की ओर से सबसे पहले शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इस दौरान पता चला कि चोर रात को छाता लगा कर और मुंह छिपा कर रात को चोरी की घटना को अंजाम देता है।
इसके बाद पुलिस टीम अलर्ट हो गयी। बताया जा रहा कि इसी दौरान गुरुवार को भी रात के अंधेरे में चोर छाता लेकर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये निकला। रात को 1.40 बजे पुलिस ने पपदेव तिराहे पर चोर क्रिश थारू निवासी नटखेरा तेलीबाग, थाना पीजीआई, लखनऊ, उप्र को दबोच लिया।
आरोपी ने बताया कि वह दिन में नींबू मिर्ची बेचने और कबाड़ खरीदने के बहाने घरों की रेकी करता था। इसके बाद रात को चिन्हित घरों में हाथ साफ कर लेता था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह पेजकश, छेनी और ताला तोड़ने के लिये लोहे का पाइप साथ रखता था।

आरोपी चोरी किये गये सोना-चांदी को बाहरी राज्यों में बेच कर फिर वापस पिथौरागढ़ आ जाता था। आरोपी ने 25 मार्च को न्यू टकाना स्थित राधेश्याम भट्ट के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।