ट्रैक्टर के पास खेल रहे बच्चे के रोटावेटर में फंसकर कई टुकड़े हुए

ट्रैक्टर के पास खेल रहे बच्चे के रोटावेटर में फंसकर कई टुकड़े हुए

फिरोजाबाद। ट्रैक्टर के पास खेल रहे 14 साल के किशोर की रोटावेटर में फंसकर जान चली गई है। खेल-खेल में किशोर जुताई कर रहे रोटावेटर पर चढ़ गया था, अचानक उसका पर फिसला और वह सीधे ब्लेड पर जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र के नगला तेजपाल गांव में रहने वाले विजय अपने खेत की रोटावेटर के माध्यम से जुताई करवा रहे थे, किराए पर मंगवाए गए ट्रैक्टर को उसके मलिक रामबाबू का 22 वर्षीय बेटा छोटू चला रहा था।

खेत से बामुश्किल 150 मीटर की दूरी पर रहने वाले चंद्रशेखर यादव का 14 वर्षीय बेटा राहुल अपने दोस्तों के साथ वहां पर खेल रहा था। इसी दौरान वह खेलते खेलते जब रोटावेटर पर चढ़ा तो पैर फिसलने की वजह से वह रोटावेटर के ब्लेड पर गिर पड़ा।


देखते ही देखते राहुल रोटावेटर में फंसता चला गया और ब्लेड से उसके शरीर के टुकड़े हो गए। राहुल के दोस्तों की चीख पुकार को सुनकर जब तक ट्रैक्टर और रोटावेटर को बंद किया जाता उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही राहुल के पिता चंद्रशेखर तथा अन्य परिजनों के अलावा इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ लेकर मौके पर पहुंचे। रोटावेटर में फंसे राहुल को बड़ी मुश्किल से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top