खेलते खेलते नाले में गिरा बच्चा पानी के तेज बहाव में बहा-चल रही तलाश

खेलते खेलते नाले में गिरा बच्चा पानी के तेज बहाव में बहा-चल रही तलाश

लखनऊ। राजधानी में हुई बालक के पानी में बहने की घटना के अंतर्गत खेल रहा बच्चा अचानक नाले में गिर गया और वह तेज बहाव के बह गया। दमकल की टीम गोताखोरों की मदद से नाले में बहे बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।

राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज किला चौकी क्षेत्र में हुई बालक के बहने की घटना के अंतर्गत 7 साल का बच्चा नाले के नजदीक खेल रहा था, खेलते खेलते अचानक बच्चे का ध्यान भटक गया और वह नाले में गिर गया। पानी में गिरते ही वह तेज बहाव में बह गया।


मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से नाले में बहे बच्चे की तलाश में जुट गई।

पिछले तकरीबन 4 घंटे से चल रहे रेस्क्यू के बावजूद अभी तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है। मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंच गए।

बालक के नाले में बहने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top