कैंटीनकर्मी की कुटाई करने वाले विधायक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

कैंटीनकर्मी की कुटाई करने वाले विधायक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

मुंबई। कैंटीन के भीतर खडदू काटते हुए कर्मचारी की सरेआम कुटाई करने वाले शिवसेना विधायक के खिलाफ पुलिस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है। खाने की गुणवत्ता को लेकर विधायक ने कैंटीन कर्मी की कुटाई कर डाली थी।

शुक्रवार को मुंबई पुलिस राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना शिंदे के विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ कैंटीन कर्मचारी के साथ की गई मारपीट के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है। संजय गायकवाड ने खाने की खराब गुणवत्ता को लेकर आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस में कैंटीन कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए उसे दनादन थप्पड़ जड़े थे।

8 जुलाई को अंजाम दी गई मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, मामले को लेकर विधायक संजय गायकवाड ने अगले दिन कहा था कि आकाशवाणी विधायक गेस्ट हाउस में खाने की क्वालिटी अच्छी नहीं थी, लिहाजा कर्मचारी के साथ की गई मारपीट को लेकर मुझे किसी तरह का कोई पछतावा नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top