टल्ली होकर तहसील गेट पर आराम फरमा रहे युवक के पैर पर चढ़ी गाड़ी

टल्ली होकर तहसील गेट पर आराम फरमा रहे युवक के पैर पर चढ़ी गाड़ी

जालौन। दारू का भरपूर सेवन करने के बाद टल्ली हुआ युवक आराम फरमाने के लिए तहसील के गेट पर लेट गया। इसी दौरान तहसीलदार की गाड़ी का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया। घायल हुए युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंगलवार को कोंच तहसील परिसर में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब तहसीलदार की गाड़ी की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि तहसीलदार की गाड़ी आने के दौरान एक शराबी व्यक्ति तहसील गेट के पास सड़क पर आराम फरमाने को लेटा हुआ था। ड्राइवर सलमान ने सड़क पर लेते युवक को नजर अंदाज करते हुए अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाया, जिसके चलते गाड़ी का पहिया युवक के पैर पर चढ़ गया।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। तहसील में मौजूद अधिवक्ताओं ने जब शोर मचाया तो प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र कुमार अपने दफ्तर से निकल कर मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल युवक को अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था कराई।

घायल हुए युवक की पहचान गोखले नगर के रहने वाले बबलू के रूप में हुई है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि यह हादसा ड्राइवर सलमान की घोर लापरवाही की वजह से हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top