दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर घनी आबादी में खड़ी कार बनी आग का गोला

शामली। शहर से होकर गुजर रहे दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर घनी आबादी में खड़ी गाड़ी अचानक से आग का गोला बन गई, जब तक गाड़ी में लगी आग पर सामूहिक प्रयासों से काबू पाया जाता, उस समय तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत इस बात की रही है कि गाड़ी में आग लगने के इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद शामली के कस्बा थानाभवन में बैनामा लेखक अमित जैन अपनी गाड़ी में सवार होकर पैमाइश के लिए ताज होटल के पास गोर गरीब कब्रिस्तान की तरफ गए थे।
इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी को ताज होटल के नजदीक ही खड़ी कर दिया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी व्यक्ति ने नजदीक में पड़े कूड़े में आग लगा दी, जिससे उठ रही लपटों ने धीरे-धीरे नजदीक में खड़ी बैनामा लेखक की गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई और वह धूं धूं करके जलने लगी। गाड़ी को आग का गोला बनी देख मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी देते हुए खुद भी उसे बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयासों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। गाड़ी के मालिक अमित जैन ने बताया है कि कार में रखें कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी आग में जल गए हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना भवन पुलिस ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सहारनपुर हाईवे के एक हिस्से को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि स्थानीय लोगों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लेने से कोई जनहानि नहीं हो सकी है, लेकिन आग में गाड़ी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है।


