तीखे मोड़ पर बेकाबू हुई कार खाई में गिरी- चली गई तीन लोगों की जान

दार्जिलिंग। पहाड़ी इलाके से होती हुई गुजर रही कार सड़क पर आए तीखे मोड पर बेकाबू होकर किनारे बनी खाई में जाकर समा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना स्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने घायल हुए पांच लोगों को खाई से निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।
शुक्रवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बृहस्पतिवार की देर रात हुए एक बड़े हादसे में बेकाबू हुई कार खाई में जाकर गिर गई।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि खाई में कार गिरने का यह हादसा उस वक्त हुआ, जब तकरीबन आठ लोगों को लेकर जा रही कार पहाड़ी इलाके से होते हुए तीखे मोड पर पहुंचकर बेकाबू हो गई।
कुर्सियांग की तरफ जा रही कार के खाई में गिरते ही बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए कार के साथ खाई में गिरे पांच घायल लोगों को निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।
पुलिस ने तीन मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त भारी बारिश हो रही थी।











