खड़े ट्रक में घुसी कार- चली गई मामा भांजे की जान-तीसरे की हालत अत्यंत..

खड़े ट्रक में घुसी कार- चली गई मामा भांजे की जान-तीसरे की हालत अत्यंत..
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। पत्नी से हुए झगड़े के बाद घर आये भांजे को वापिस छोड़ने के लिए जा रहे मामा की गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जाकर घुस गई। हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मामा भांजे की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए तीसरे की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।

जरौली फेस टू निवासी 28 वर्षीय अनुराग मिश्रा उर्फ गोपाल जो सोलर पैनल लगाने का ठेका लेते थे, उनका गजनेर थाना क्षेत्र के गांव मोहना का रहने वाला भांजा ओम दीप मिश्रा बीती रात अपनी पत्नी से झगड़ा के बाद नाराज होकर मामा के घर पहुंचा था।


अनुराग मिश्रा ने अपने भांजे को खूब समझाया और देर रात कानपुर देहात स्थित उसके घर छोड़ने के लिए कार में सवार होकर निकल पड़े। इस दौरान उनके साथ मोहल्ले का ही रहने वाला शुभम द्विवेदी भी गाड़ी में सवार था।

जिस समय इन लोगों की गाड़ी सचैंडी थाने के पास हाईवे पर पहुंची तो अचानक अंधेरे में खड़े ट्रक से कार की टक्कर हो गई। हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और अनुराग तथा ओम दीप की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए शुभम को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामा भांजे के सब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top