लोहे से भरे ट्रक से टकराई कार के उडे परखच्चे- गेट तोड़कर निकल गई लाशे

अमरोहा। कपड़ा बेचने के बाद वापस लौट रहे कारोबारियों की अर्टिगा हाईवे पर बने अवैध कट से सर्विस लेन पर उतर रहे ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसा होते ही अर्टिगा के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो कपड़ा कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर समेत दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार की सवेरे जनपद अमरोहा के गजरौला में नेशनल हाईवे-9 पर हुए हादसे में बृहस्पतिवार को हरियाणा में कपड़ा बेचने के लिए गया 35 वर्षीय जाहिद, 28 वर्षीय सलमान, आसिम खान और ड्राइवर अनीश के कपड़ा बेचने के बाद अर्टिगा में सवार होकर वापस बरेली लौट रहे थे।

नेशनल हाईवे-9 पर शहर से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर सलारपुर गांव के किनारे बने पेट्रोल पंप के सामने स्थित अवैध कट से एक ट्रक यू-टर्न ले रहा था, इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही कपड़ा कारोबारियों की कर पीछे से ट्रक में जा घुसी, जिससे कार के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्टिगा का गेट तोड़कर भीतर फंसे चार घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने जाहिद एवं सलमान को मृत घोषित कर आसिम एवं अनीश को हायर सेंटर रेफर कर दिया।











