पुंछ में लगा मौत के सामान का जखीरा हाथ-AK 47, हैंड ग्रेनेड तथा..

पुंछ में लगा मौत के सामान का जखीरा हाथ-AK 47, हैंड ग्रेनेड तथा..

श्रीनगर। इंडियन आर्मी की ओर से हासिल की गई एक बड़ी उपलब्धि के अंतर्गत पुंछ सेक्टर में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। हथियारों की बरामदगी इंडियन आर्मी के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

रविवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन चलते हुए सर्चिंग के दौरान हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।

इंडियन आर्मी के अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गए हथियारों के इस बड़े जखीरें में एक एके-47 राइफल, चार एके मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड तथा अन्य हथियार शामिल है।

पुलिस अब इस बात का पता लगाने के लिए दौड़ धूप कर रही है कि आखिर हथियार के जखीरे को यहां पर छिपाने वाले आतंकी कहां है?

Next Story
epmty
epmty
Top