जूते चप्पल की दुकान में छिपाकर रखा पटाखों का जखीरा बरामद

जूते चप्पल की दुकान में छिपाकर रखा पटाखों का जखीरा बरामद

जालौन। दीपावली के मौके पर पटाखों की बिक्री कर बड़ी कमाई करने के चक्कर में जूते चप्पल की दुकान में छुपा कर अवैध रूप से रखें गए पटाखों के बड़े जखीरे को पुलिस ने बरामद किया है। इस संबंध में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति से पुलिस पूछताछ में जुट गई है।

सोमवार को जालौन जनपद की कोंच नगर कोतवाली पुलिस द्वारा दीपावली के त्योहार से ठीक पहले की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मालवीय नगर स्थित बजरिया बाजार में छापा मार कार्यवाही करते हुए जॉनी मिश्रा की दुकान, जिसे जूते चप्पल के कारोबार के लिए सुनील अग्रवाल ने ले रखा है, के यहां छापामार कार्रवाई की पुलिस ने जूते चप्पल की दुकान में पांच बोरियों तथा पांच गत्ते की पेटियों में भरकर रख गए पटाखों के जखीरे को बरामद किया है।


छापामार कार्यवाही करने वाली पुलिस को दुकानदार ना तो पटाखे का लाइसेंस दिखा सका और ना ही पटाखों के भंडारण की अनुमति उसके पास मिली।

पुलिस का कहना है कि दीपावली के त्यौहार के मौके पर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में कारोबारी ने दुकान के भीतर ही पटाखे का अवैध भंडारण कर लिया था।

पुलिस ने फिलहाल पटाखों के जखीरे को अपने कब्जे में लेकर प्रिंस अग्रवाल नामक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top