पिकअप पलटने से हाईवे पर ही सजी गोभी की मंडी- पुलिस ने समेटी बिखरी..

पिकअप पलटने से हाईवे पर ही सजी गोभी की मंडी- पुलिस ने समेटी बिखरी..

हापुड़। नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे पिकअप के पलट जाने से उसमें भरी गोभियां हाईवे पर दूर तक बिखर गई। इस हादसे में घायल हुए पिकअप ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोभियां समेटने के बाद उन्हें एक तरफ कर हाईवे के यातायात को सुचारु कराया है।

बृहस्पतिवार को जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया है कि जनपद बुलंदशहर के स्याना का रहने वाला अजीत अपनी पिकअप में बंद गोभियां लादकर राष्ट्रीय राजमार्ग 334 से होते हुए हापुड़ की तरफ जा रहा था।

मंडी में गोभी बेचने के लिए जा रहा पिकअप किसी गाड़ी को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया, जिससे पिकअप में भरी गोभियां हाईवे पर दूर तक बिखर गई ।

स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए ड्राइवर अजीत को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने सड़क पर बिखरी गोभियों को समेटकर किनारे करते हुए यातायात को सुचारू कर सराहनीय काम किया।

Next Story
epmty
epmty
Top