ओवरटेक के चक्कर में कारोबारी की दोस्त के साथ गई जान- 3 महीने पहले ही..

गोरखपुर। सड़क पर तकरीबन 100 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक्सयूवी हाईवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में हरियर से टकरा गई। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप भी एक्सयूवी से टकरा गई, इस हादसे में भाजपा नेता के कारोबारी बेटे तथा उसके एक दोस्त की जान चली गई है। हैरियर सवार डॉक्टर, पिकअप ड्राइवर और युवक के दो अन्य दोस्तों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महानगर के पीपीगंज में रहने वाला कारोबारी आदर्श वर्मा अपने तीन दोस्तों रोहन, राहत और शुभांग के साथ एक्सयूवी में सवार होकर पीपीगंज जा रहा था। गाड़ी चला रहे आदर्श ने हाईवे पर तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भर रखा था।
हाईवे के नयनकर टोल प्लाजा के पहले दोनों तरफ की गाड़ियां एक ही लेन में चल रही थी, इस दौरान आदर्श ने आगे चल रही है हैरियर कार को तेज स्पीड के साथ ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी चक्कर में उसकी गाड़ी की हैरियर के साथ टक्कर हो गई। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही पिकअप भी उससे जाकर टकरा गई। तेज रफ्तार होने की वजह से आदर्श कार को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिसके चलते वह देखते ही देखते सड़क पर पलटने के बाद घिसटने लगी।
उधर खुद को बचाने के चक्कर में हैरियर सड़क किनारे बने बैरियर से टकरा गई। हादसा होते ही हाईवे पर मची अफरा तफरी के बीच पीपीगंज पुलिस राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची। हादसे मैं घायल हुए सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्सयूवी सवार आदर्श और रोहन को डॉक्टर ने मृत डिक्लेयर कर दिया।