नोएडा से कानपुर जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी- मची चीख पुकार

नोएडा से कानपुर जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी- मची चीख पुकार

मथुरा। मेट्रो सिटी नोएडा से यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही बस यमुना एक्सप्रेसवे पर पलट गई है, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में घायल हुए लोगों को बस से निकालकर इलाज के लिए आगरा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते डिवाइडर से टकराई बस सड़क पर पलट गई।

यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए नोएडा से सवारियां लेकर कानपुर जा रही प्राइवेट बस जब मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 131 को पार करके आगे बढ़ी तो अचानक ड्राइवर बस के ऊपर से अपना नियंत्रण को बैठा।


बेकाबू हुई बस परिणाम स्वरूप डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।

इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से बस में सवार तकरीबन 40 यात्रियों को बाहर निकाला। इनमें से घायल हुए 13 पैसेंजर इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजे गए हैं।

बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते बेकाबू हुई बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Next Story
epmty
epmty
Top