एयरपोर्ट के टर्मिनल पर खड़ी बस में लगी आग- विमान खड़ा हुआ था नजदीक

नई दिल्ली। राजधानी स्थित एयरपोर्ट के टर्मिनल पर खड़ी बस में अचानक आग लग जाने से चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। जिस बस में आग लगी थी उससे कुछ मीटर की दूरी पर एयर इंडिया का विमान खड़ा हुआ था।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली स्थित एयरपोर्ट के टर्मिनल- 3 पर एयर इंडिया के विमान से कुछ मीटर की दूरी पर खड़ी बस में अचानक आग लग गई।
बताया जा रहा है कि जिस बस में आग लगी थी, वह एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी जो कई एयरलाइंस के लिए ग्राइंड सर्विस देने का काम करती है।

गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने के वक्त एयरपोर्ट के टर्मिनल- 3 पर खड़ी बस में कोई पैसेंजर मौजूद नहीं था, फिलहाल यह बात पूरी तरह से क्लियर नहीं हो सकी है कि बस में आग लगने की इस घटना में कोई घायल हुआ है अथवा नहीं?
सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में एयरपोर्ट पर खड़ी बस पूरी तरह से आग की लपटों की चपेट में आई दिखाई दे रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग पर काबू पा लिया है।


