अंडरपास में स्टूडेंट से भरी बस डूबी- घंटे भर तक पानी में फंसे रहे....

अंडरपास में स्टूडेंट से भरी बस डूबी- घंटे भर तक पानी में फंसे रहे....

इटावा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्टाफ एवं छात्राओं से भरी बस रेलवे अंडर ब्रिज में हुए जल भराव में फंस गई। बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग तकरीबन 1 घंटे तक पानी में ही फंसे रहे। पुलिस टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

दरअसल इटावा के मैनपुरी फाटक स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के अंदर बीते दिन की शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश का पानी भर गया था। इस दौरान सफाई मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्टाफ और छात्राओं से भरी बस जब अपने गंतव्य की ओर जा रही थी तो यह बस अंडर पास से गुजरते समय वहां हुए जल भराव में फंस गई।

तकरीबन 6 फीट पानी में फंस जाने से बस अंडर पास में ही बंद हो गई, ड्राइवर ने जल भराव से बस को बाहर निकालने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन बस ने स्टार्ट होने से इनकार कर दिया। बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोग तकरीबन 1 घंटे तक पानी के भीतर फंसे रहे।

बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इसके बाद क्रेन की सहायता से अंडरपास में पानी में फंसी बस को भी काफी प्रयासों के बाद बाहर निकलवाया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top