मंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी-अनेक की मौत

अमरावती। मंदिर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में सवार तकरीबन 35 लोगों में से 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए 22 श्रद्धालु खाई से निकालकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।
शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जनपद में घाट रोड पर हुए बड़े हादसे में श्रद्धालुओं से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है। मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक शुक्रवार की सवेरे तकरीबन 5:30 बजे चिंतरु और भद्रचालम के बीच श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस ने अपना नियंत्रण खो दिया था, परिणाम स्वरूप बेकाबू हुई यह बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई।
हादसे का शिकार हुई बस में सवार तकरीबन 35 लोग भद्रचालम मंदिर में दर्शन करने के बाद अन्नावरम की तरफ रवाना हुए थे। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि चित्तूर से पड़ोसी राज्य तेलंगाना जा रही बस में ड्राइवर और सफाई कर्मी समेत 37 लोग सवार थे, इनमें से आधा दर्जन लोग पूरी तरह से सुरक्षित है। जबकि घायल हुए 22 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घाट रोड पर सड़क से नीचे बस के गिर जाने के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है।


