पुंछ में सवारियां लेकर जा रही बस खाई में गिरी- आर्मी और पुलिस की....

पुंछ में सवारियां लेकर जा रही बस खाई में गिरी- आर्मी और पुलिस की....

श्रीनगर। यात्रियों को लेकर जा रही बस बेकाबू होने के बाद घनी गहरी खाई में जाकर पलट गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और कुछ लोगों की मौत होने की भी आशंका है। पुलिस और आर्मी के साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू अभियान को मौके पर पहुंचे हैं।

मंगलवार की सवेरे जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद के मेंढर के घानी इलाके में हुए हादसे में सवारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होने के बाद खाई में जाकर गिर गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब हादसे का शिकार हुई बस यात्रियों को लेकर घानी से चलकर मेंढर जा रही थी।

इसी दौरान ड्राइवर का बस के ऊपर से नियंत्रण हट गया और बेकाबू हुई बस खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, आर्मी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं।

खाई में गिरी बस में सवार लोगों को बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया जा रहा है। इस हादसे में फिलहाल दो लोगों की मौत की आशंका जताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top