सभा में घुसा सांड-बाल बाल बचे मंत्री-मीडिया छोड़ दौड़कर गाड़ी में घुसे

सभा में घुसा सांड-बाल बाल बचे मंत्री-मीडिया छोड़ दौड़कर गाड़ी में घुसे
  • whatsapp
  • Telegram

फरीदाबाद। खेल राज्य मंत्री की सभा में घुसे सांड ने कार्यक्रम को थोड़ी ही देर में छिन्न भिन्न कर दिया। मंत्री के साथ सभा में अन्य लोग भी अपनी जान बचाने को इधर से उधर दौड़ पड़े। सांड के आने से बुरी तरह घबराए मंत्री मीडिया को छोड़ तुरंत अपनी गाड़ी की तरफ लपके।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर राजनीतिक सभा में घुसे सांड का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम की 17 सितंबर को गांव फिरोजपुर में हुई सभा का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने को समाप्त करने के लिए फिरोजपुर गांव में पहुंचे थे।


इस दौरान आयोजित की गई सभा के बाद जिस समय राज्य मंत्री मीडिया से बातचीत करने के लिए खड़े हुए थे तो उसी समय विचरण करता हुआ आया सांड मंत्री की टोली की तरफ तेजी के साथ आया। सांड को आता देख मौके पर मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, मंत्री जी हटिये हटिये बचिये बचिये।

सांड के अचानक वहां पर आ जाने से मंत्री जी बुरी तरह से घबरा गए और वह मीडिया से बातचीत करना भूल तुरंत अपनी गाड़ी की तरफ तेजी के साथ लपके। किसी तरह जान बचाकर गाड़ी में बैठे राज्य मंत्री इसके बाद मीडिया से बात किए बगैर की मौके से निकल गए। इससे पहले मंत्री के संबोधन के दौरान सभास्थल की बिजली गुल हो गई थी, जिसके बाद मंत्री ने माइक के बगैर ही लोगों के साथ संवाद किया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top