दो दुकानों में लगी आग की चपेट में आकर बोलेरो भी हुई जलकर राख

कप्तानगंज। एकेटकवा बाजार में दो दुकानों में आग ने अचानक अपना डेरा जमा लिया, देखते ही देखते दुकानों के भीतर से आग की लपटों के साथ काला धुआं आसमान में उठने लगा। इसी दौरान वहां पर खड़ी बोलेरो गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने दुकानों एवं बोलेरो में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन उसे समय तक बोलेरो कर के अलावा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया था।
बुधवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे कप्तानगंज के एकेटकवा बाजार में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो दुकान तथा उनके नजदीक खड़ी बोलोरो धूं धूं करके जलने लगी। आसमान में उठ रहे धुएं के काले बादलों एवं आग की लपटों को देखकर बाहर आए लोगों ने तुरंत पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानों व बोलेरो में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू में किया। लेकिन उस समय तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने की इस घटना में कारोबारियों को लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया है, पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।