पुलिस की तत्परता से टला बड़ा बवाल- नये क्लश में मंगवाया गंगाजल

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 को सकुशल संपन्न कराने में दिन-रात लगी पुलिस ने ई रिक्शा ड्राइवर की वजह से होने वाले संभावित बड़े बवाल को अपनी समझ-बूझ से टाल दिया है। क्लश कांवड़ में लगी ई रिक्शा की टक्कर के बाद पुलिस ने तत्काल हरिद्वार से नए कलश में गंगाजल मंगवाकर कांवड़ियों को देते हुए उन्हें उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की इस कार्य शैली की जमकर प्रशंसा की जा रही है।
दरअसल आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के अंतर्गत कुछ कांवड़िया तीर्थ नगरी हरिद्वार से कलश कांवड़ में गंगाजल लेकर शहर से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।
बीती रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बामनहेडी पुल के पास थकान होने पर कांवड़ियों ने अपनी कलश कांवड़ सड़क किनारे रख दी थी। इसी दौरान सड़क पर आ रहे ई रिक्शा ड्राइवर ने उनकी कलश कांवड़ में टक्कर मार दी, जिससे कावड़ियों में नाराजगी फैल गई।
घटनास्थल पर गहमागहमी शुरू होते ही पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सक्रिय होते हुए हंगामा करने को तैयार कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया और तुरंत हरिद्वार से गंगाजल मंगवाकर कांवड़ियों को सौंपा। इसके बाद सभी का कांवड़िया पुलिस की इस कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
उधर घटना के बाद ई-रिक्शा का ड्राइवर अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर जंगल में घुसकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर छोड़ी गई ई-रिक्शा को अपने कब्जे में लेकर फरार हुए चालक की तलाश शुरू कर रखी है।
उल्लेखनीय है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह से सजग पुलिस प्रशासन ने पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कर रखी है।
स्थापित किए गए वॉच टावर पर भी तैनात किए गए जवान सभी हालातों पर अपनी नजदीकी नजर रख रहे हैं। इसके अलावा मोबाइल पेट्रोलिंग टीम तमाम गतिविधियों पर नजर रख रही है।