स्कूल में पहुंचा भालू-दरवाजा तोड़ मासूम को उठा ले भागा- शिक्षकों ने..

स्कूल में पहुंचा भालू-दरवाजा तोड़ मासूम को उठा ले भागा- शिक्षकों ने..
  • whatsapp
  • Telegram

चमोली। स्कूल में पहुंचे भालू को देखकर बुरी तरह से भयभीत हुए बच्चे कमरों के अंदर जाकर छुप गए। दरवाजा तोड़कर भालू कक्षा 6 के एक मासूम को उठाकर ले गया। शिक्षकों एवं अन्य बच्चों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह बच्चे की जान बचा ली। भालू के हमले के बाद से शिक्षक और बच्चे बुरी तरह से डरे हुए हैं।

सोमवार को चमोली जनपद के पोखरी में आज सवेरे स्कूल में उस समय बुरी तरह से दहशत और हड़बड़ी मच गई, जब स्कूल में पहुंचे भालू ने कक्षा 6 के बच्चे आरव को उठा लिया। बताया जा रहा है कि जूनियर हाई स्कूल हरिशंकर में पहुंचे भालू को देखकर बच्चे बुरी तरह से दहशत में आकर अपनी कक्षाओं में छुप गए थे। इसी दौरान भालू ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते हुए कक्षा 6 के बालक आरव को उठा लिया।

अपने साथी पर भालू को हमला करते हुए देखकर कुछ बच्चों के साथ शिक्षक हिम्मत जुटाते हुए बच्चे को लेकर जा रहे भालू के पीछे लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े। बच्चों और शिक्षकों की हिम्मत की वजह से भालू की हिम्मत जवाब दे गई और वह आरव को छोड़कर भाग गया। बच्चों एवं शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से भालू के चंगुल से निकले आरव को झाड़ियों से निकाला गया। उसके ऊपर भालू के नाखूनों के निशान मिले। बच्चों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से आरव की जान तो बच गई है लेकिन अब स्कूल में भर और भारी दहशत का माहौल व्याप्त है और बच्चों के साथ शिक्षक भी सहमे हुए हैं।

आरव का हाल और स्कूल में ऐसा मंजर देख बच्चे बुरी तरह से रोने लगे। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी इसी स्कूल के एक छात्र पर भालू ने रास्ते में अटैक किया था, लेकिन आज भालू स्कूल परिसर में जाकर धमक गया।

Next Story
epmty
epmty
Top