जंगल में घास काट ले जा रहे व्यक्ति पर भालू ने किया हमला-सिर में..

टिहरी। घास काटने के लिए जंगल में जा रहे व्यक्ति पर भालू ने अटैक कर दिया। हमले में सिर में आई चोट की वजह से घायल हुए व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
मंगलवार को टिहरी जनपद के सरुणा केमर गांव में रहने वाला ग्रामीण टीकाराम जोशी जंगल में घास काटने के लिए गया था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे भालू ने टीकाराम जोशी के ऊपर हमला बोल दिया। भालू के हमले की चपेट में आए टीकाराम के सिर में गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू के अटैक से घायल हुए टीका राम को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया है।
ग्रामीण पर किए गए इस हमले के बाद दहशत में आए गांव वालों ने हमलावर भालू को पकड़ने की डिमांड उठाई है।
Next Story
epmty
epmty


