बाइक में घुसा 6 फीट लंबा सांप- ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद...

झांसी। रास्ते में फोन पर आई कॉल को सुनने के लिए रोकी गई बाइक में तकरीबन 6 फीट लंबा सांप घुसकर बैठ गया। बुरी तरह से घबराए युवक ने फोन कर ग्रामीणों को बुलाया। तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद बाइक से निकाला गया सांप जब घरों की तरफ भागने लगा तो लोगों ने लाठी डंडों से पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ गांव का रहने वाला हरिराम साहू स्कूल में अपने बेटे के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत भवन स्थित जन सेवा केंद्र पर गया था, यहां उसे बताया गया कि उसके आवेदन में कुछ कागजों की कमी है।

बताएं गये कागजों को लेने के लिए जब वह बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था तो रास्ते में आए बेटे के फोन को वह बाइक खड़ी कर सुनाने लगा। अचानक झाड़ियां से निकला एक सांप उसकी बाइक में घुस गया।
युवक की निगाह बाइक में घुसे सांप पर पड़ गई। सांप को बाइक में घुसे देखकर बुरी तरह से घबराए युवक ने फोन कर गांव में मामले की जानकारी दी। गांव से कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने बाइक में सांप की तलाश करनी शुरू कर दी।
काफी खोजबीन के बाद बाइक की सीट के नीचे छिप कर बैठा सांप दिखाई दिया। तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाइक से निकला सांप जब घरों की तरफ भागने लगा तो उसी समय एक व्यक्ति ने डंडे मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।