मेले में 50 फीट ऊंचा झूला टूट कर गिरा- दो बच्चों समेत पांच लोगों की...

मेले में 50 फीट ऊंचा झूला टूट कर गिरा- दो बच्चों समेत पांच लोगों की...

गांधीनगर। नवसारी में लगे मेले में हुए बड़े हादसे में तकरीबन 50 फीट ऊंचा झूला टूटकर अचानक से नीचे गिर गया। इस हादसे में घायल हुए दो बच्चों समेत पांच लोगों को ट्रीटमेंट के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से झूला संचालक को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

गुजरात के बिलिमोरा के सोमनाथ मंदिर में नवसारी मेला लगा हुआ है। शिवम एजेंसी नामक कंपनी ने सोमनाथ मंदिर में मेला लगाने की परमिशन ली थी।

मूल रूप से सुरेंद्रनगर के रहने वाले एजेंसी मालिक वीरल पीठवा ने पहली बार बिलिमोरा मेले में साथ अलग-अलग झूले लगाने की परमिशन ली थी।


रविवार की देर रात जब मेले में संचालित किए गए झूलों पर दर्शकों को बैठाकर उन्हें झूला झुलाया जा रहा था तो इस दौरान तकरीबन 50 फीट ऊंचाई वाला झूला अचानक से टूटकर नीचे गिर गया। झूला टूटने की घटना होते ही झूला और मेला स्थल पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमों ने झूले से गिरे लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो बच्चे समेत पांच लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती किए गए।

राइड संचालक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे सूरत के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसा होने के बाद सोमनाथ मंदिर परिसर में लगे मेले में सभी बड़े झूले बंद कर दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top