मॉर्निंग वॉक के लिए मां के नीचे आते ही मंजिल से गिरी 5 साल की बच्ची

आगरा। मॉर्निंग वॉक के लिए सातवीं मंजिल से नीचे उतरकर मां के आने के बाद 7 साल की बच्ची सातवें माले से नीचे गिर गई, तड़प तड़प कर बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन फुटेज से कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है।
आगरा के सिकंदरा स्थित राम रघु आनंद वेज 2 अपार्टमेंट में रहने वाले बुलंदशहर के खुर्जा स्थित मुरारी नगर के मूल निवासी मनोज प्रताप सिंह की पत्नी धारणा सिंह जो एक विद्यालय में टीचर है, रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए अपार्टमेंट की बिल्डिंग से उतर कर नीचे आई थी।
इसी दौरान टीचर की 7 साल की बेटी अनाहिता सातवीं मंजिल पर बने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गई, बच्ची की चीख सुनकर दौड़े चौकीदार ने जमीन पर गिरी बच्ची को उठाया।
इसी दौरान अपार्टमेंट के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए, जब तक बच्ची को अस्पताल ले जाया जाता उस वक्त तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद थाना सिकंदरा पुलिस के साथ एसीपी संजय महादिक, अक्षय और डीसीपी सनम कुमार मौके पर पहुंचे।
इस दौरान की गई पूछताछ में बच्ची की मां ने बताया है कि वह सुबह घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, बच्ची बालकनी में रोते हुए आ गई और वह अचानक नीचे गिर गई।
पुलिस का कहना है कि बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वजह का पता चल सकेगा।