स्कूटी से टक्कर विवाद में 20 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या

स्कूटी से टक्कर विवाद में 20 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या

नई दिल्ली। मामूली सी बात को लेकर 20 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। युवक का हमलावरों के साथ स्कूटी की टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में सड़क पर स्कूटी टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद तीन हमलावरों द्वारा 20 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है।

शनिवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि शुक्रवार की देर रात रानी गार्डन निवासी यश का इलाके में स्कूटी टकराने को लेकर कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था। इस दौरान हुई कहासुनी और गाली गलौज के बाद अमन, रिहान और लकी नामक युवकों ने यश के ऊपर हमला बोल दिया।

चाकू से किए गए हमले में बुरी तरह से लहू लुहान हुए यश को लक्ष्मी नगर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां ट्रीटमेंट के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने सक्रिय होते हुए हत्यारोपी अमन, रिहान और लकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तेजी के साथ मामले की छानबीन कर रही है।

फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top