जंगली सूअर के आतंक को खत्म करने में 9 घायल- 3 की हालत गंभीर

हरदोई। आतंक मचाने वाले जंगली सूअर को ग्रामीणों ने खुद ही जान हथेली पर रखकर पकड़ लिया है। जंगली सूअर को पकड़ने के दौरान नो ग्रामीण घायल हो गए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र में जंगली सूअर के आतंक से ग्रामीणों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। जंगल से निकलकर जोगा पुरवा गांव में पहुंचे सूअर ने सबसे पहले राम फेरे के मकान में घुसकर तबाही मचाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने कई मर्तबा वन विभाग को फोन कॉल कर मामले की जानकारी दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिलने पर डायल 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एसडीएम सवायजपुर को फोन किया, लेकिन स्विच ऑफ मिला।
10:00 बजे के करीब जिलाधिकारी को इस मामले की जानकारी दी गई, उसके बाद तकरीबन 11:00 बजे वन विभाग की दो सदस्यीय टीम बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के मौके पर पहुंची, लेकिन वह घर में घुसे जंगली सूअर को पकड़ने में नाकाम रही।
इसी बीच ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए जाल फैला कर आतंक मचा रहे जंगली सूअर को पकड़ लिया। इस दौरान जगापुरवा की रहने वाली 58 वर्षीय जयरानी, 60 वर्षीय खुशीराम और पलिया के 45 वर्षीय बृज किशोर जंगली सूअर के हमले की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इनके अलावा भूरेश, करीना, अनस, अमित, प्रियंका और मथुरा को भी घायल होने की वजह से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते वन विभाग की टीम सक्रिय होती तो लोगों को जंगली सूअर को पकड़ने में चोट नहीं आती। घटना के दौरान घरों में महिलाएं और बच्चे भी फंसे रहे।