बिजली चोरों पर 5499 मुकदमे दर्ज- वसूले करोड़ों रूपये- इनकी भी खैर नहीं

बिजली चोरों पर 5499 मुकदमे दर्ज- वसूले करोड़ों रूपये- इनकी भी खैर नहीं

मुजफ्फरनगर। जिले के अधिशासी अभियंता तृतीय के रूप में करीब दो वर्ष से अनूप कुमार कार्य कर रहे हैं। इस क्षेत्र में पांच बिजलीघर (सूजडू 66, महावीर चौक, नुमाईश कैम्प, मिमलाना रोड, शेरनगर और शामली बस स्टैंड) हैं। अधिशासी अभियंता अनूप कुमार यूं तो करीब दो साल से तैनात हैं लेकिन खोजी न्यूज आपको वर्ष 2018 से हुई कार्यवाही के बारे में अवगत कराता हैं। वर्ष 2018 से 1 जून 2025 हजारों की संख्या में विद्युत चोरी के सम्बंध में उपभोक्ताओं के विरूद्ध मुकदमे कायम हुए और करोड़ों रूपयों का जुर्माना सहित बिजली का बिल भी वसूला गया है। अधिशासी अभियंता अनूप कुमार द्वारा विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु कई प्रयास किये गये हैं। समय से बिजली का बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। पिछले दिन ही अधिशासी अभियंता अनूप कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचकर चेकिंग अभियान के अंतर्गत विद्युत चोरों पाई जाने पर 15 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। वर्ष 2018 से अभी तक कितने विद्युत चोरी उपभोक्ताओं के विरूद्ध मुकदमे कायम हुए और कितना जुर्माना लगाकर उनसे वसूला गया? खबर पढ़कर जानिए इसके अलावा भी पूरी जानकारी।

अधिशासी अभियन्ता अनूप कुमार ने खोजी न्यूज से रूबरू होते हुए बताया कि वर्ष 2018 से लेकर 1 जून 2025 तक विद्युुत चोरी व अनियमितता के सम्बंध में 5499 मुकदमें पंजीकृत कराये गये। विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर 17 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया गया। अधिशासी अभियंता अनूप कुमार की अगुवाई में विद्युत विभाग की टीम ने प्रयास कर 6 करोड़ 78 लाख रूपये की विद्युत चोरी के उपभोक्ताओं से राजस्व प्राप्त किया। इस सम्बंध में अधिशासी अभियन्ता अनूप कुमार द्वारा जिन पर जुर्माना बकाया है, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके विद्युत कनेक्शन को काटा जा रहा है और जुर्माना जमा करने के बाद ही उनका कनेक्शन जोड़ा जायेगा।

अधिशासी अभियंता अनूप कुमार ने बताया कि 1 जून 2025 की स्थिति यह है कि 5 हजार से ऊपर बकाया वाले 7867 उपभोक्ता हैं, जिन पर 10 करोड़ 92 लाख रूपये बकाया है। विद्युत विभाग ने 1500 विद्युत उपभोक्ताओं से बिल की वसूली करते हुए 1 करोड़ 56 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त किया है।

अधिशासी अभियंता अनूप कुमार द्वारा विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु अपने क्षेत्र में विद्युत पोल चेंज कराये गये और एबीसी तार डलवा दिया गया है, जिससे कोई चोरी न कर सके। इनके अलावा उनके द्वारा खंभों पर लगे विद्युत बॉक्स को चेंज कराया गया और घरों के भीतर लगे मीटरों को घरों के बाहर लगवाया गया, जिससे स्पष्ट हो कि विद्युत चोरी नहीं हो रही है। यदि एबीसी में कोई कट मारकर विद्युत चोरी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अधिशासी अभियंता अनूप कुमार द्वारा विद्युत चोरी रोकने के लिये चलाये गये अभियान के तहत उनकी टीम चेकिंग कर विद्युत चोरों करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा रही है और स्वयं भी अधिशासी अभियंता अनूप कुमार अपनी टीम के साथ विद्युत चोरों के घरों या दुकानों पर छापेमारी करने निकल जाते हैं। बिजली चोरी या अनियमितता पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। अधिशासी अभियंता अनूप कुमार छापेमारी के साथ-साथ अपनी गाड़ी या उनकी अगुवाई मे एसडीओ क्षेत्र में अपील करते हुए घूमते हैं कि कोई भी विद्युत उपभोक्ता बिजली की चोरी न करें वरना आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

अधिशासी अभियंता अनूप कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि विद्युत चोरी न करें। चोरी करने में कोई फायदा नहीं है यदि चोरी करते पकडे जाते हैं तो फिर आपको कार्रवाई का सामना करना पडेगा। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि सभी उपभोक्ता अपना समय से बिजली का बिल का जमा करा दें वरना जिस पर बिल बकाया होगा उसका कनेक्शन काट दिया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top