किराए के घर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने गटका जहर- अब मरघटी सन्नाटा

अहमदाबाद। किराए के मकान में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की जहर खाने से मौत हो जाने के बाद अब मकान में मरघटी सन्नाटा पसर गया है। मरने वालों में दंपति के अलावा उनकी दो बेटियां तथा एक बेटा शामिल है।
रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुई दिल दहलाने वाली घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों ने किसी मामले से बुरी तरह तंग आकर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके चलते सभी की मौत हो गई है।
पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौत के मुंह में समाया यह परिवार मूल रूप से कहां का रहने वाला था?
रविवार को अहमदाबाद ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक में बताया है कि शहर के बावला स्थित किराए के मकान में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहरीला तरल पदार्थ पीकर सुसाइड कर लिया है। पांच लोगों की आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया है कि मूल रूप से सभी पांच लोग ढोलका के रहने वाले होना बताए गए हैं, जिनकी पहचान 34 वर्षीय विपुल कांजी वाघेला, उनकी 26 वर्षीय पत्नी सोनल, उनकी 11 वर्षीय तथा 5 वर्षीय दो बेटियों के अलावा 8 साल के एक बेटे के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम घर की तलाशी लेने के साथ की अन्य सबूत इकट्ठा कर रही है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ का भी सिलसिला चल रहा है।