सब्जी मंडी इलाके में ढहा 4 मंजिला घर-14 लोग रेस्क्यू किये

सब्जी मंडी इलाके में ढहा 4 मंजिला घर-14 लोग रेस्क्यू किये
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी बस्ती इलाके में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई है। हादसा होते ही आसपास के लोगों की चीख पुकार को सुनकर स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने इमारत की बगल में रहने वाले 14 लोगों का रेस्क्यू किया है। घायल हुए कुछ लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र की पंजाबी बस्ती में सोमवार की देर रात हुए बड़े हादसे में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई है, हादसा होते ही इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बगल वाली बिल्डिंग में रहने वाले 14 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।

मकान गिरने की इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि मकान के मलबे में कई गाड़ियों के फंसे होने की बात भी सामने आई है। मौके पर तेजी के साथ बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि जिस समय चार मंजिला इमारत के गिरने का यह हादसा हुआ उस समय बिल्डिंग खाली थी। जानकारी मिल रही है कि बरसों पुरानी यह चार मंजिला इमारत काफी जर्जर हालत में थी।

दिल्ली पुलिस और कैट समेत अन्य सरकारी एजेंसियां अभी फिलहाल मौके पर मौजूद है और मलबे को हटाने का काम तेजी के साथ चल रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top