कोर्ट में 4 राउंड फायरिंग- पुलिसकर्मी भी जान बचाकर भागे- एक को लगी..

भिवानी। अदालत कैंपस के भीतर फायरिंग होने से चारों तरफ अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। अदालत परिसर में पहुंचे दो युवकों ने कोर्ट में मौजूद एक युवक और उसके दो दोस्तों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोली लगने से युवक के लहूलुहान होकर गिरने के बीच उसके दोस्तों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
बृहस्पतिवार को हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग की घटना के अंतर्गत कोर्ट कैंपस में पहुंचे दो युवकों ने एक युवक और उसके दो दोस्तों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

चार राउंड फायरिंग होने से अदालत परिसर में बुरी तरह से भगदड़ और अफरा तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस वाले भी अपनी जान बचाने को इधर-उधर भाग पड़े। गोली लगने से एक युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा, जबकि उसके दोस्तों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है। फायरिंग करने के बाद हमलावर आराम के साथ फरार हो गए।

सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने मामले की जानकारी हासिल की।
इससे पहले कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने तुरंत ही गोली लगने से घायल हुए युवक को उठाकर उसे ऑटो से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।
गोली लगने से घायल हुए युवक की पहचान रोहतक के गांव मोखरा के रहने वाले लवजीत के रूप में हुई है, फिलहाल कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।