वर्कशॉप में लगी आग में 3 डीलक्स बसें व एक टू चैन गाड़ी जलकर राख

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के खांजापुर गांव में गाड़ियों की वर्कशॉप में लगी आग से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि थोड़ी ही देर में उसकी लपटों ने पूरी वर्कशॉप को अपनी चपेट में लेकर वहां खड़ी तीन डीलक्स बसों तथा एक टू चैन गाड़ी को जलाकर राख कर दिया।
रविवार को फायर ऑफिसर राम किशोर यादव ने बताया है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के खांजापुर गांव में स्थित बस वर्कशॉप के भीतर मरम्मत के लिए तकरीबन दो दर्जन गाड़ियां खड़ी हुई थी।

बीती रात वर्कशॉप में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की गाड़ियों से वर्कशॉप में लगी आग पर पानी बरसाते हुए काफी देर की मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
उन्होंने बताया है कि वर्कशॉप में खड़ी अन्य बसों में आग को फैलने से रोकने के लिए टीम ने घेराबंदी कर आग को सीमित किया, जिससे वहां पर खड़ी 20- 25 बसों को फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग बुझाकर बचा लिया।
आग कैसे लगी? इस बात की अभी जांच की जा रही है। नुकसान को लेकर अनुमान है कि आग लगने की इस घटना में एक करोड रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।