252 वाहनों के किए चालान- उल्लंघन करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

252 वाहनों के किए चालान- उल्लंघन करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

शामली। पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह के कुशल नेतृत्व, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात अपेक्षा निम्बाड़िया के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस शामली द्वारा न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में एक विशेष अभियान संचालित किया गया।

इस अभियान के तहत जनपद शामली के विभिन्न प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सघन वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। साथ ही, वाहनों पर लगे जातिगत पोस्टर, अनुचित स्लोगन एवं भड़काऊ स्टिकर तत्काल हटवाए गए। न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित काली फिल्म (ब्लैक फिल्म) का उपयोग करने वाले वाहनों से काली फिल्म उतरवाई गई।

पुलिस अधीक्षक एन0पी0 सिंह ने बताया कि इस प्रकार के अनुचित पोस्टर व स्टिकर न केवल सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करते हैं, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी संभावित खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध काली फिल्म का उपयोग सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत घातक है और इसका प्रयोग किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यह भी जागरूक किया गया कि वे अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार के जातिगत पोस्टर, स्टीकर या भड़काऊ स्लोगन न लगाएँ तथा ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करें। साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करें तथा सड़क सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें।

अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस शामली द्वारा कुल 252 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ट्रिपल राइडिंग, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरण सम्मिलित रहे। यह कार्यवाही यातायात अनुशासन एवं सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। यह अभियान आगे भी जनपद भर में निरंतर जारी रहेगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top