17 साल का बेटा 40 साल की मां को ले भागा-बोला पिता रोजाना छूता था..

नूंह। देश में रिश्तों का चीर हरण लगातार जारी है। 17 साल का बेटा अपनी 40 साल की सौतेली मां को भगाकर ले गया है। पिता का कहना है कि रोजाना बेटा पैर छूता था, पता नहीं कब दोनों के बीच प्यार हुआ?
हरियाणा के नूंह में सामाजिक रिश्तों को तार तार करके रख देने वाली घटना सामने आई है। बांसदल्ला गांव के रहने वाले रामकिशन का 17 साल का बेटा अपनी 40 वर्षीय सौतेली मां को भगाकर फरार हो गया है। थाने में दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया है कि 18 साल पहले उसकी शादी फिरोजाबाद की रहने वाली लड़की से हुई थी,जिससे एक बेटा हुआ था, लेकिन बीमारी की वजह से पत्नी की मौत हो गई।
पत्नी की मौत के बाद बेटा अचानक लापता हो गया, उस वक्त बेटे की उम्र मुश्किल से 2 साल थी, पिता ने उसे ढूंढने की हर संभव कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। राम किशन ने बताया है कि पत्नी की मौत और बेटे के गायब होने के बाद से वह काफी परेशान हो गया था। तकरीबन 3 साल बाद उसने सोहना में दूसरी शादी कर ली, जिसे अब 15 साल हो गए हैं, दूसरी पत्नी से उसे एक बेटी है।
रामकिशन ने बताया है कि 3 महीने पहले अचानक दो साल की उम्र में गायब हुआ उसका बेटा घर आ गया और इसके बाद से वह उसके और दूसरी पत्नी के साथ घर पर ही रह रहा था। रामकिशन ने बताया है कि बेटा सौतेली मां को अपनी मां मानने लग गया था, जिसके चलते वह सबके सामने अपनी मां के पैर छूता था, पता नहीं कैसे उसे सौतेली मां से प्यार हो गया और बीते दिनों दोनों फरार हो गए।
रामकिशन का कहना है कि दोनों ने मां बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया है, अब मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है। व्यक्ति का आरोप है कि पुलिस उसे कह रही है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है, जबकि बेटे की उम्र 17 और पत्नी की आयु 40 साल है। रामकिशन ने अब मुख्यमंत्री विंडो पर शिकायत भेज कर इस मामले में कार्यवाही की डिमांड उठाई है।