1466 जांबाजों को मिलेगा गृहमंत्री दक्षता-पहलगाम हमले के मास्टर माइंड..

नई दिल्ली। देश भर से चयनित किए गए 1466 जांबाजों को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया जाएगा, पहलगाम हमले के मास्टर माइंड को ठिकाने लगाने वाले 20 पुलिस कर्मी भी सम्मानित होंगे।
गृह मंत्रालय की ओर से देश भर में 1466 सुरक्षा बल कर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक- 2025 के लिए चुनने का ऐलान किया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक के अंतर्गत स्पेशल ऑपरेशंस, इन्वेस्टिगेशन, इंटेलिजेंस एंड फॉरेंसिक साइंस के कर्मचारियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन तथा प्रोफेशनल एवं अपने साथियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दिया जाएगा।
चयनित किए गए सुरक्षा कर्मियों को यह केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक कब और कहां दिए जाएंगे? फिलहाल इस बाबत जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से अभी नहीं दी गई है।
केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक में चयनित किए गए सुरक्षा कर्मियों में जम्मू कश्मीर में मई और जुलाई महीने में हुए काउंटर टेरर मिशन ऑपरेशन महादेव में शामिल 20 पुलिस कर्मी भी शामिल है, इन पुलिस कर्मियों ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड आतंकवादी सुलेमान उर्फ आसिफ को मार गिराया था।


